PMAY के लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (17 सितंबर) को ओडिशा के दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. उन्होंने गदाकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और पीएमएवाई-शहरी के लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान लाभार्थी महिलाओं के साथ चाय पर चर्चा की. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट बिताए और उनसे बातचीत की. झुग्गी के निवासियों ने उन्हें ‘अंगा वस्त्र’ (कपड़ा) भेंट करके और उनके माथे पर चंदन का टीका लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया.
लाभार्थी के गृह प्रवेश में हुए शामिल
पीएम मोदी ने भुवनेश्वर के गडकाना में सबर साही झुग्गी बस्ती का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के घरों के गृह प्रवेश में भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी अंतरजामई नायक और जहाजा नायक के घर भी गए.
Upon landing in Bhubaneswar, went to the home of Antrajamai Nayak and Jahaja Nayak. They have benefitted from the Pradhan Mantri Awas Yojana and are proud home owners. Also met their family including their adorable grandchild, Soumyajit. The Nayak family also served delicious… pic.twitter.com/0HkAd6Lxsn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2024
लाभार्थियों ने क्या कहा?
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान पीएम आवास की लाभार्थी महिला ने बताया कि कोरोना के समय उनकी दुकान बंद हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन लेकर दोबारा अपनी दुकान को शुरू किया, जिसे पहले की तुलना में और भी बड़े स्तर पर चला रही हैं.
वहीं एक अन्य लाभार्थी ने पीएम मोदी को बताया कि जिस सुभद्रा योजना का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है, उससे उन्हें काफी मदद मिलेगी. सालाना 10 हजार रुपये मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
Delightful conversations over tea! Sat down with PM Awas Yojana beneficiaries and heard their life journeys. Particularly gladdening to see large number of women benefitting from this scheme. They spoke of how this scheme, and other such schemes are transforming lives. pic.twitter.com/u4iqZXb0df
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2024
पीएम आवास योजना की एक अन्य लाभार्थी ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्हें आवास मिलने के बाद, उनके जीवन में कई बदलाव आए हैं, जैसे, अब खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ता है, पक्का घर बन जाने से बारिश, गर्मी और ठंड से राहत मिलती है.
Pradhan Mantri Awas Yojana is transforming lives! This interaction from Odisha explains how… pic.twitter.com/AzYhwlOiPN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2024
गांव आकर हम लोगों को धन्य कर दिया
बातचीत के दौरान पीएम आवास के लाभार्थी ने पीएम मोदी से कहा कि “जिस तरह से भगवान राम शबरी की कुटिया में पहुंचे थे उनका उद्धार करने के लिए, वैसे ही आप इस काणकड़ गांव में आकर हम सभी लोगों को धन्य कर दिया.” जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी का बेटा हूं और बेटा आपसे आशीर्वाद लेने आया है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः शिवाजी महाराज के पदचिन्ह ही हैं जिनकी प्रेरणा
प्रधानमंत्री ने भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया. बता दें कि यह सबसे बड़ी महिला-केंद्रित पहल है और इसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है. इस योजना के तहत, 21 से 60 वर्ष की आयु के सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.