Bharat Express

राहुल गांधी को आतंकवादी कहना बिट्टू को पड़ा भारी, हाई कोर्ट में दायर की गई अवमानना याचिका

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है. उन्होंने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा था.

MP Ravneet Bittu joins BJP

रवनीत सिंह बिट्टू

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आतंकवादी कहना केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भारी पड़ सकता है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है. यह याचिका हिंदू सेना (एस) के अध्यक्ष सुरजीत यादव ने दायर की है.

दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि बिट्टू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. याचिका में बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें कहा गया है कि उनकी टिप्पणी से व्यापक हिंसा और अशांति भड़काने की संभावना है. याचिका में यह भी कहा गया है कि रवनीत सिंह बिट्टू के विवादित बयान के कारण सार्वजनिक शांति और सद्भाव के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

राहुल गांधी को बताया था आतंकवादी

बता दें कि राजस्थान से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आतंकवादी बताया था. उन्होंने कहा था कि वह देश के सबसे बड़े आतंकी है. अगर किसी एजेंसी को किसी के खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए, तो वो राहुल गांधी है. वह देश के लिए खतरा बन चुके है. उन पर शिकंजा करना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के बारे में हमेशा उल्टी-सीधी बातें करते है. उनको पॉलटिक्स की समझ नही है. आज तक उन्हें मजदूर और मोची का दर्द नहीं पता है. आधी से ज्यादा उम्र निकल चुकी है. वो नहीं समझते हैं कि इससे उनका मजाक बनता है.

कांग्रेस यूथ वर्कर कर रहे विरोध प्रदर्शन

हालांकि केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध में केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया गया. रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जा चुके है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि रवनीत सिंह अपने बयान के लिए माफी मांगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read