दिल्ली: क्या सर्दी नहीं लगती? राहुल गांधी बोले- T Shirt ही चल रही है…जब काम नहीं चलेगा, देखेंगे – कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. जब राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि T Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.