Bharat Express

उमा भर्ती बोली- ‘मैं नहीं कहूंगी BJP को वोट करो’, लोधी समाज के एक कार्यक्रम में बोली

उमा भर्ती बोली- ‘मैं नहीं कहूंगी BJP को वोट करो’ – लोधी समाज के एक कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती ने कहा कि, “मैं लोधी समाज को राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं. मैं चुनाव में आऊंगी, मंच से संबोधित करूंगी, लेकिन यह नहीं कहूंगी कि लोधियों तुम बीजेपी को वोट करो. मैं तो सभी से कहती हूं कि आप बीजेपी को वोट करें, क्योंकि मैं तो पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं.”



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read