पूर्व PM मनमोहन सिंह
Manmohan Singh Passed Away: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार की रात निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. पिछले काफी समय से उन्हें स्वास्थ्य की दिक्कतें थीं. उन्हें दिल्ली AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था.
बीती रात डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि डॉ. सिंह नहीं रहे. बता दें कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके उपचार में जुटी थी. रॉबर्ट वाड्रा के ट्विटर हैंडिल पर उनके निधन की पुष्टि की गई. बहरहाल, अस्पताल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मौजूद हैं, जबकि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे के साथ दिल्ली आ रहे हैं.
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी सियासी कार्यक्रम रद्द भी कर दिए हैं.
पीएम मोदी ने ऐसे किया याद
India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji. Rising from humble origins, he rose to become a respected economist. He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic… pic.twitter.com/clW00Yv6oP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था. एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. सिंह ने अपने जीवन में शिक्षा, अर्थशास्त्र और राजनीति में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं. उनकी उपलब्धियों में कई महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं, जिनमें भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारीकरण की दिशा में ले जाना, विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और गरीबी उन्मूलन के लिए कई कार्यक्रमों को शुरू करना शामिल है.
वित्त मंत्री के रूप में योगदान
डॉ. मनमोहन सिंह 1991 से 1996 तक, भारत के वित्त मंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने आर्थिक सुधारों की एक व्यापक नीति लागू की, जिसे विश्वभर में सराहा गया. इन सुधारों ने भारत को आर्थिक संकट से उबारकर एक नई दिशा दी.
पहली बार 1991 में बने थे सांसद
डॉ. सिंह 1991 में पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने. उन्होंने असम का प्रतिनिधित्व पांच बार किया और 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बने. 1998 से 2004 तक, जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में थी, डॉ. सिंह राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे. उन्होंने 1999 में दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली.
2004 में बने थे देश के प्रधानमंत्री
2004 के आम चुनावों के बाद 22 मई को उन्हें भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. उन्होंने 2009 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 2014 तक इस पद पर बने रहे.
यह भी पढ़िए: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.