पवन खेड़ा ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा में राक्षस व्यवधान डाल रहे हैं – राहुल गांधी को सुरक्षा दिए जाने को लेकर केंद्र को पत्र लिखे जाने के मसले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज एक पत्र केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा है, जिसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था में ढीलाई का हवाला दिया. पत्र में कहा गया कि पुलिस द्वारा तब कोई घेरा नहीं बनाया गया, दूसरा उदाहरण जिसमें खुफिया एजेंसी के लोग कंटेनर में घुस गए. उन्होंने कहा कि अब हम पंजाब और कश्मीर जा रहे हैं, तथा ये बेहद संवेदनशील इलाके हैं. भारत जोड़ो यात्रा एक यज्ञ है, एक तपस्या है उसमें राक्षस व्यवधान डाल रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.