Bharat Express

Ratan Tata Birthday: करना चाहते थे शादी, मगर चीन-भारत युद्ध के कारण अधूरी रह गई रतन टाटा की प्रेम कहानी

Ratan Tata: देश के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का आज 85वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें..

Ratan Tata

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा

Ratan Tata Birthday: आज देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का 85वां जन्मदिन है. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को सिर्फ एक उद्योगपति ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान के तौर पर भी जाना जाता है. रतन टाटा अपने कर्मचारियों को परिवार की तरह मानते हैं. जब भी रतन टाटा के बारे चर्चा होती है तो उनकी शादी का सवाल जरूर उठता है, इतने बड़े उद्योगपति होने के बाद भी उन्होंने शादी क्यों नहीं की.

खास तौर पर सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अक्सर चर्चा होती रहती है. रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी दिल की बात को साझा किया था. बावजूद इसके लोग इस विषय पर चर्चा करते रहते हैं.

दादी के देखभाल के लिए आना पड़ा था मुबंई

रतन टाटा के जन्मदिन (Ratan Tata Birthday) के मौके पर जानते हैं कि आखिर उनकी शादी क्यों नहीं हो पाई. बहुत कम लोग जानते हैं कि अरबपति होने के बाद भी रतन की शादी क्यों नहीं हुई. दरअसल, रतन टाटा को भी एक लड़की से प्यार हुआ था, वो लड़की अमेरिका की रहने वाली थी. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे, लेकिन रतन टाटा को अपनी दादी की देखभाल करने के लिए अमेरिका से मुंबई आना पड़ा.

…तो इस लिए रटन टाटा ने नहीं की शादी

हालांकि इसके बाद वो वापस अपनी लड़की को लेने गए, लेकिन लड़की के माता-पिता ने साल 1962 की लड़ाई की वजह से आने नहीं दिया. जिसकी वजह से दोनों की राहे अलग-अलग हो गईं और इसी वजह से रटन टाटा ने शादी नहीं की.

ये भी पढ़ें: Dhirubhai Ambani: जेब में 500 रु और एक आइडिया… ऐसे शुरू हुई रिलायंस के ‘रिलायबल’ बनने की कहानी

साल 1962 से रतन टाटा ने टाटा ग्रुप में काम करना शुरू किया था. जिसके बाद साल 1991 में उन्हें टाटा ग्रुप के 5वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. इस बीच रतन टाटा को साल 2000 में पद्मभूषण देकर सम्मानित किया गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read