Bharat Express

नागपुर: ‘मुंबई किसी के बाप की नहीं, इस पर दावा बर्दाश्त नहीं, कर्नाटक के मंत्री के दावे पर बरसे फडणवीस

नागपुर: ‘मुंबई किसी के बाप की नहीं, इस पर दावा बर्दाश्त नहीं, कर्नाटक के मंत्री के दावे पर बरसे फडणवीस – मुंबई को केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया जाए. मुंबई कर्नाटक की है. यह दावा कर्नाटक सरकार में मंत्री सी एस अश्वथ नारायण और विधानपरिषद के एक विधायक ने किया है. आज (28 दिसंबर, बुधवार) महाराष्ट्र विधानसभा के शीत सत्र के आठवें दिन इस पर देवेंद्र फडणवीस ने तीव्र प्रतिक्रिया दी. फडणवीस ने कहा कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है. अगर कोई इस पर दावा करता है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इसकी शिकायत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करने की भी बात कही.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read