अगले 5 दिन घने कोहरे का रेड अलर्ट, 4 डिग्री तक गिरेगा पारा – आज का मौसम: दिल्ली-एनसीआर में ठंड और शीतलहर बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर से फिर से शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा. साथ ही दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच जाएगा. हालांकि बुधवार को दिल्ली में कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. वहीं गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.