Bharat Express

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ‘आप’ को झटका, प्रियंका BJP भाजपा में शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है, जब एससी/एसटी इकाई की उपाध्यक्ष और पार्षद प्रियंका गौतम भाजपा में शामिल हो गईं. गौतम ने आप पर जाटव समाज और विकास के मुद्दों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.

AAP Leader Priyanka Gautam Join BJP

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. आप पार्टी की एससी/ एसटी इकाई की दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं कुंडली विधानसभा के वार्ड संख्या 194 की पार्षद प्रियंका गौतम बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई.

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रियंका गौतम और उनके भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने प्रियंका गौतम को पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ अनिल सूद, दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अभय वर्मा और अनिल त्यागी भी थे.

भाजपा में शामिल होने के बाद प्रियंका गौतम ने कहा कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े थे. मुझे उम्मीद थी कि हम आप पार्टी के साथ मिलकर अपने जाटव समाज की सेवा कर पाएंगे, लेकिन आप ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया. बात महिला सम्मान योजना की हो या, संजीवनी योजना की, ये सब छलावा है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की आप सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है. आप पार्टी ने सभी वर्गों विशेषकर जाटव समाज के साथ छल करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कांग्रेस ने AAP और BJP के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र, अजय माकन बोले- आप के साथ गठबंधन बड़ी गलती

वहीं, हर्ष मल्होत्रा का कहना है कि प्रियंका गौतम जाटव समाज की सशक्त नेता हैं. भाजपा में इनके शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि आप विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता से छल कर रही है. केजरीवाल ऐसी योजना के नाम पर लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं, जिसको लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है और जो योजना सरकारी दस्तावेजों में नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read