बिहार निकाय चुनाव: वोटों की गिनती शुरू, 11127 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला – बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के वोटों की गिनती हो रही है. बुधवार को बिहार के 17 नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है. दूसरे चरण में 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला आज होगा. दूसरे चरण में 14 वार्ड पार्षद पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. निकाय चुनाव का परिणाम sec.bihar.gov.in पर भी देखा जा सकेगा. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से हो रही है. इस बार 11 राउंड में मतगणना किया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.