मिजोरम: 23 सेक्टर असम राइफल्स की आइजोल बटालियन ने 6.66 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 20000 मेथामफेटामाइन गोलियां बरामद कीं और 29 दिसंबर को तुइखुर्हलू, आइजोल जिले (मिजोरम) में दो वाहन बरामद किए और चार लोगों को गिरफ्तार किया: असम राइफल्स
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.