Bharat Express

Global Hunger Index: भारत की स्थिति में सुधार, भुखमरी के मामले में अब 105वें नंबर पर, जानें पड़ोसी देशों का हाल

Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स बताता है कि किसी भी देश में भुखमरी की क्या स्थिति है. जिन देशों का ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर कम होता है, वहां के लोग भुखमरी के कम शिकार होते हैं.

Global Hunger Index 2023

दुनिया के कई देशों में कुपोषण से बच्चों की हालत कमजोर रहती है.

Global Hunger Index 2024: भारत इस साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI-2024) की लिस्ट में 127 देशों में 105वें नंबर पर है. यहां भुखमरी की स्थिति में थोड़ा सुधार होने से ये रैंकिंग थोड़ी बेहतर हुई है. पिछले साल भारत 125 देशों में 111वें स्थान पर था, और 2022 में 121 देशों में से 107वें स्थान पर था. हालांकि, हंगर इंडेक्स का स्कोर अभी भी 27.3 है, जो गंभीर बना हुआ है.

पड़ोसी देशों की बात करें तो ताजा सूची में नेपाल को 68वें, श्रीलंका को 56 और बांग्लादेश 84वें नंबर पर रखा गया है. यानी इन देशों की हालत हमसे बेहतर है. पाकिस्तान की रैंकिंग 109 है. ये हमसे थोड़ा ही पीछे है. चीन, यूएई और कुवैत समेत 22 देश पहले नंबर पर हैं.

बता दें कि जिन देशों का ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर कम होता है, उनकी रैंकिंग भी कम होती है यानी वहां के लोग भुखमरी के कम शिकार होते हैं. इस लिस्ट को हर साल कंसर्न वर्ल्डवाइड और वर्ल्ड हंगर हेल्प (जर्मनी में Welthungerhilfe) नामक यूरोपीयन NGO तैयार करते हैं.

Global Hunger Index Scores by 2024 GHI Rank – www.globalhungerindex.org/ranking.html

2024 में भारत की रैंकिंग:

  • इस बार भारत 127 देशों में 105वें नंबर पर है.
  • पिछले साल 125 देशों में 111वें स्थान पर था भारत.
  • अबकी बार नेपाल 68, श्रीलंका 56 और बांग्लादेश 84वें नंबर पर है.
  • पाकिस्तान की रैंकिंग 109 है, यानी भारत से 4 स्थान नीचे है.

2023 में भारत की रैंकिंग:

  • साल 2023 में भारत की रैंकिंग 111 थी.
  • उसमें पाकिस्तान 102वें, बांग्लादेश 81वें, नेपाल 69वें, और श्रीलंका 60वें स्थान पर था.
  • बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना, चिली, और चीन जैसे देशों की रैंकिंग अच्छी थी.
  • वहीं, यमन, मेडागास्कर, और मध्य अफ़्रीकी गणराज्य जैसे देशों की रैंकिंग सबसे नीचे थी.
  • दुनिया के लिए GHI 2023 स्कोर 18.3 था, जिसे मध्यम माना गया.

global hunger index 2024 list in hindi

क्या है ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI)?

GHI एक इंटरनेशनल रिपोर्ट है, जिसे हर साल कंसर्न वर्ल्डवाइड और वर्ल्ड हंगर हेल्प नामक यूरोपीयन NGO तैयार करते हैं. यह रिपोर्ट दुनियाभर के देशों में लोगों की भूख को मापने और ट्रैक करने का काम करती है. GHI की गणना 3 डायमेंशन के 4 पैमानों पर की जाती है: अंडरन्यूट्रिशन, चाइल्ड मोर्टालिटी, चाइल्ड अंडरन्यूट्रिशन.

यह भी पढ़िए: भारत में भुखमरी कम हुई या ज्यादा? ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 125 देशों में मिला ये स्थान

— भारत एक्सप्रेस

Also Read