Photo- Rahul Dravid and Rohit Sharma (Twitter)
BCCI on Rohit Sharma: बीसीसीआई ने 2023 वनडे विश्व कप का खाका तैयार करने के लिए रविवार को मुंबई में सीनियर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रिपोर्टों के उलट मुद्दों पर चर्चा हुई. हैरान करने वाली बात ये रही की फिलहाल बीसीसीआई नए कप्तान पर कोई चर्चा नहीं कर रही है, जिसका अर्थ है कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.
BCCI ने किया भविष्य पर फैसला
रोहित के अलावा, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण समीक्षा बैठक का हिस्सा थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा विकास के लिए एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा गया है, रोहित टेस्ट और वनडे में भारत का नेतृत्व कर रहे हैं और इन दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उनके भविष्य के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है. टेस्ट और वनडे में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें और यह प्रभावशाली से अधिक है.
वर्कलोड पर भी हुई चर्चा
इस मीटिंग में वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हारी हुई सीरीज़ पर भी बात हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बात की. इससे पहले भी कप्तान ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए NCA को भी कठघरे में ला खड़ा किया था. कप्तान का कहना था कि टीम में आधे अनफिट खिलाड़ी खेल रहे हैं,
दरअसल, पिछले साल टीम इंडिया खिलाड़ियों के इंजरी से बेहद परेशान रही. टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर है. जिसका खामियाजा पूरी टीम को साल भर उठाना पड़ा.
टीम इंडिया का शेड्यूल
श्रीलंका का भारत दौरा (3 जनवरी-15 जनवरी तक)
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (18 जनवरी- 1 फरवरी तक)
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (9 फरवरी से 22 मार्च तक)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
जून में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. इसमें भारतीय टीम पहुंचती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
-भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी.
-ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में वापस भारत आएगी. शेड्यूल का ऐलान बाकी
-एसीसी एशिया कप-2023 (अक्टूबर)
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.