खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू.
भारत और कनाडा के बीच बढ़ी तल्खी के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने बड़ा बयान दिया है. पन्नू ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पिछले 3 साल से कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से उसके सीधे संबंध हैं. पन्नू ने ये भी कबूल किया है कि उसने ही भारत के खिलाफ जानकारी दी थी, जिसपर ट्रूडो ने बिना सबूत के कार्रवाई की है.
🚨SHOCKING: 🇨🇦Canadian state media CBC provides a platform to Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun to promote anti-India🇮🇳 misinformation 👇 pic.twitter.com/Zi1AzOEOnd
— Sputnik India (@Sputnik_India) October 16, 2024
पन्नू ने इंटरव्यू में क्या कहा?
सीबीसी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा, अभी तो ये सिर्फ शुरुआत है, आगे बहुत कुछ होगा. कनाडा से भारतीय राजनयिकों को निकालने से भारत जो जासूसी का नेटवर्क फैला रखा है, वह खत्म हो जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.