सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में मंगलवार सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. घुसपैठ की कोशिश का पता अमृतसर जिले के दरिया मंसूर नाम के एक गांव के पास सुबह करीब 8 बजे लगा और जवानों ने बाद में एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी उम्र लगभग 45-50 साल थी. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया. यह इलाका बीएसएफ के गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.