Tejashwi Yadav attacks BJP MP Pradeep Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के चलते बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. पिछले दिनों अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह (BJP MP Pradeep Kumar Singh) ने मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तगड़ा पलटवार किया है. फेसबुक लाइव के माध्यम से तेजस्वी यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक भाईयों को कोई भी बुरी नजर से देखने की कोशिश करेगा, तो राष्ट्रीय जनता दल चुप नहीं बैठेगा, हम ईंट से ईंट बजा देंगे.
तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि अभी बिहार में एनडीए की सरकार है और जिस प्रकार से गिरिराज सिंह द्वारा यात्रा चलाई जा रही है और भाजपा के अररिया सांसद ने जो बेहूदा, बेतुका और नफरत वाली भाषा का इस्तेमाल किया वह दो समुदायों के बीच दंगा कराने का एक प्रयास है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने कहा, “आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.”
आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी।
इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को… pic.twitter.com/mbz5IeAY9x
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 22, 2024
बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने क्या कहा था
अररिया सांसद ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अपने बयान में कहा था, ‘कोई कहता है गर्व से कहो कि हम मुसलमान हैं, हमको हिंदू बोलने में क्या शर्म है. हम तो इलेक्शन में सबको कहते हैं कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. जब बेटा-बेटी का संबंध करना होगा तब जाति खोज लीजिएगा. परिवार खोज लीजिएगा. नस्ल खोज लीजिएगा. खानदान खोज लीजिएगा.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.