भारतीय क्रिकेट टीम
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को पुणे में शुरू हुआ. पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत पर सीरीज हारने का खतरा था. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज में वापसी करना चाहता था.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को, मोहम्मद सिराज की जगह आकाश दीप और केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया.
पहले सेशन में आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के दो विकेट झटके. उन्होंने 7वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्टैंडबाई कप्तान टॉम लैथम (15) को LBW आउट किया. इसके बाद अश्विन ने विल यंग (18) को भी ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा दिया.
वाशिंगटन सुंदर रहे दिन के हीरो
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी और 59 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने कहर बरपाना शुरू किया. सुंदर ने एक के बाद एक विकेट लिए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रनों पर ढेर हो गई. सुंदर ने 62 रन के अंदर 7 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया.
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद रहें.
आश्विन ने बनाया रिकॉर्ड
भारतीय गेंदबाजों में वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट लिए जबकि अश्विन ने 64 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसी बीच आश्विन ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. आश्विन ने जैसे ही मैच का दूसरा विकेट लिया, उनके विकेट की संख्या को 188 तक पहुंच गई. इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया और WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.