सपा विधायक सोलंकी की न्यायिक हिरासत दो फरवरी तक बढ़ी – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अदालत ने बुधवार को जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की न्यायिक हिरासत दो फरवरी तक बढ़ा दी है. सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) रंजीत कुमार ने बताया कि पीठासीन अधिकारी सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने सपा विधायक और अन्य के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम का मामला सुनवाई के लिए दो फरवरी को सूचीबद्ध किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.