Bharat Express

Bandra Terminus Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर दिवाली के मौके पर मची भगदड़, 10 लोग घायल

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 10 लोगों को चोटें आईं, जिनका इलाज मुंबई के भाभा अस्पताल में चल रहा है.

प्रतीकात्मक चित्र

Bandra Terminus Stampede: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. दिवाली के मौके पर कई यात्री अपने घर जाने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए. घटना बांद्रा (पूर्व) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तड़के करीब तीन बजे हुई, जब बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22921) के आगमन पर लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे.

इस भगदड़ में 10 लोगों को चोटें आईं, जिनका इलाज मुंबई के भाभा अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर रितेश (एमओ बांद्रा भाभा अस्पताल) ने बताया कि घायलों में से अधिकांश की हालत स्थिर है, लेकिन दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बता दें कि यहां पर साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन री-शेड्यूल हुई और गाड़ी को सुबह 5.10 पर निकलना था. लेकिन री-शेड्यूल होने के बाद आज सुबह गाड़ी प्लेटफार्म पर देरी से पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी के स्टेशन पर लगते ही अधिक संख्या में मौजूद लोग ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. इसके जनरल बोगी में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. रेलवे ने हादसे में 10 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

कुछ का पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. अन्य का इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है. हालांकि ट्रेन अपने री-शेड्यूलिंग टाइम 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हो गई और अभी स्टेशन पर स्थिति काबू में है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read