Bharat Express

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद, निफ्टी 51 अंक गिरकर 17992 पर हुआ बंद

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली निफ्टी 51 अंक गिरकर 17992 पर बंद हुआ वही सेंसेक्स 304 अंक गिरकर 60353 पर बंद हुआ निफ्टी के 50 में से 32 शेयर हरे निशान पर वही 18 लाल निशान में
बंद हुए सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान पर वही 16 लाल निशान में बंद हुए और निफ्टी बैंक 375 अंक गिरकर 42584 पर बंद हुई आज की गिरावट में सबसे बड़ा योगदान बजाज ट्विन्स का रहा.
दिसंबर तिमाही के लिए कमजोर अपडेट्स के कारण बजाज फाइनेंस 7.25%, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज 5% टूट गया

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

  • ITC 2%
  • NTPC 1.77%
  • HUL 1.75%
  • M&M 1.27%
  • NESTLEIND 1.30%

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

  • BAJFINANCE 7.32%
  • BAJAJFINSV 5.32%
  • ICICI BANK 2.45%
  • INFY 1.32%
  • POWERGRID 1.18%
    Tags:

Also Read