रवि राजा.
Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा (Ravi Raja) अपने समर्थकों के साथ गुरुवार (31 अक्टूबर) को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार (Ashish Shelar) की मौजूदगी में भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. इसके बाद राजा को तुरंत मुंबई भाजपा (Mumbai BJP) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. रवि राजा, सायन कोलीवाड़ा (Sion Koliwada Seat) विधानसभा सीट से टिकट (Party Ticket) न मिलने से नाराज थे. वह इस बात से भी परेशान थे कि कांग्रेस ने मुंबई के विकास में उनके काम, योगदान को मान्यता नहीं दी और न ही उसकी सराहना की.
कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
रवि राजा ने अपना इस्तीफा सीधे कांग्रेस अध्यक्ष (Congress Chief) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को भेजा. कांग्रेस पार्टी ने सायन कोलीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से गणेश यादव (Ganesh Yadav) को चुनावी मैदान में उतारा है. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की थी और भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई थी.
Here I am submitting my resignation from @INCIndia party after serving the party for 44 years… pic.twitter.com/3e02roPJzH
— Ravi Raja (@ravirajaINC) October 31, 2024
उनका यह फैसला कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान और भाजपा के लिए बड़ा फायदा है. यह ऐसे समय में हुआ है, जब महायुति (Mahayuti) मुंबई में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने और महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. मुंबई में 36 सीटें हैं और महायुति BMC पर नजर रखते हुए अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए काफी उत्सुक है.
पार्टी को होगा लाभ
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी में पांच बार पार्षद रहे रवि राजा का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि मुंबई की राजनीति में उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी को इससे बहुत लाभ होगा. राजा एक अनुभवी पार्षद हैं. वह 23 वर्षों से अधिक समय से बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन निगम के सदस्य रहे हैं.
#WATCH | Mumbai: Former Congress leader and former LoP of Mumbai Municipal Corporation Ravi Raja joins BJP in the presence of Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis. pic.twitter.com/pHy1KJuSZf
— ANI (@ANI) October 31, 2024
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न दलों के और नेता भाजपा में शामिल होंगे. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा
वहीं रवि राजा ने कहा, ‘मैंने 44 साल बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा में शामिल हो गया हूं. मैं मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. यह पहले से तय है कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य में महायुति सरकार के काम को देखते हुए महायुति सरकार फिर से सत्ता में आएगी.’
उन्होंने भाजपा नेतृत्व से आग्रह किया कि वे मुंबई में भाजपा के विकास के लिए अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करें. राजा ने कहा कि सायन कोलीवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार तमिल सेल्वन की जीत निश्चित है.
ज्ञान और क्षमताओं का उपयोग
अपनी नियुक्ति के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहने के इतने सालों में पार्टी ने कभी भी उनके ज्ञान और क्षमताओं का ‘उपयोग’ नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा. एक बात मैं कहना चाहूंगा कि पूरे महाराष्ट्र में कोई भी यह नहीं सोचता कि इन चुनावों के बाद एमवीए सत्ता में आएगी. मैं कहूंगा कि कांग्रेस ने कभी भी मेरे ज्ञान या क्षमताओं का उपयोग नहीं किया, लेकिन मैं भाजपा से मेरी क्षमताओं का उपयोग करने का अनुरोध करता हूं.’
पता नहीं उन्हें क्या हुआ: कांग्रेस
रवि राजा के भाजपा में शामिल होने पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘हमने उनसे करीब 2 दिन पहले चर्चा की थी. उन्होंने वादा किया था कि वह हमारे साथ हैं और वह कांग्रेसी हैं, लेकिन पता नहीं कल अचानक क्या हो गया. पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, हालांकि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला. उन्हें यहीं रहना चाहिए था. अब जब वह चले गए हैं, तो उम्मीद है कि वह जहां भी रहेंगे खुश रहेंगे.’
#WATCH | Mumbai: On former Congress leader Ravi Raja joining BJP, Mumbai Congress President Varsha Gaikwad says, ” We had a discussion with him around 2 days ago…he had promised that he is with us and he is a Congressman but don’t know what happened yesterday all on a sudden.… pic.twitter.com/8VL0nAp2K1
— ANI (@ANI) October 31, 2024
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)
-भारत एक्सप्रेस