Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण मिडिल क्लास को दे सकती हैं बड़ा तोहफा, टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार – बजट 2023 में बेसिक इनकम टैक्स की छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. जानकारों का मानना है कि सैलरी वाले मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर्स को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ी राहत दे सकती हैं. मौजूदा समय में, बेसिक इनकम टैक्स छूट की सीमा इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए दोनों नई और पुरानी इनकम टैक्स प्रणाली के तहत 2.5 लाख रुपये है. एसोचैम के सेक्रेटरी जनरल दीपक सूद ने कहा कि निजी इनकम टैक्स के लिए छूट की सीमा को बढ़ाने की डिमांड इस बात पर निर्भर करती है कि मिडल क्लास वाले ग्राहकों के हाथों में ज्यादा पैसा बचे. उन्होंने बताया कि इससे आर्थिक रिकवरी में डिमांड बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.