बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. वे 72 साल की थीं. छठ के गाए उनके गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने आज शोक जताया. उन्होंने शारदा के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन भी किए.
#WATCH बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “शारदा दीदी हमारे बीच अब नहीं रहीं। परिवार ने निर्णय किया है कि अंतिम संस्कार पटना में होगा। पीएम ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और उन्होंने अंशुमन से बात भी की थी और हमें कहा कि सभी व्यवस्थाएं देखें। बिहार सरकार से मेरी बात हुई है उनका… https://t.co/fJ9XPomoXe pic.twitter.com/auwdKykZIm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
#WATCH मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, “हमने फैसला किया है कि मां (शारदा सिन्हा) का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर होगा जहां पिता जी का अंतिम संस्कार किया गया था…इसलिए हम उनके पार्थिव शरीर को कल पटना ले जाएंगे…” https://t.co/WDlSRB58qR pic.twitter.com/8jxNvLdjpN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जताया शोक
शारदा सिन्हा के निधन के बाद भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी AIIMS दिल्ली पहुंचे और दिवंगत गायिका के परिजनों को सांत्वना दी. मनोज तिवारी ने शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को नमन किया और उनके बेटे एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “छठी मैया और भक्ति संगीत के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली बड़ी बहन शारदा दीदी जी के अंतिम दर्शन आज AIIMS दिल्ली में किए. दीदी शारदा का निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है.”
छठी मैया और भक्ति संगीत के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश- दुनिया में पहुंचाने वाली बड़ी बहन शारदा दीदी जी के अंतिम दर्शन आज एम्स दिल्ली में किए, दीदी शारदा का निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है।#shardasinha pic.twitter.com/OIKRzQwgwS
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 5, 2024
पूर्वांचल संगीत की अपूरणीय क्षति: कल्पना पटवारी
लोक संगीत की मशहूर गायिका कल्पना पटवारी ने भी शारदा सिन्हा के निधन को पूर्वांचल संगीत जगत में एक ऐसी कमी बताया है जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकेगी. कल्पना पटवारी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुलाकात बहुत कम हुई है. लेकिन पूर्वांचल संगीत की बात करें तो शारदा सिन्हा का प्रभाव हर पूर्वांचल व्यक्ति पर है. यह पूर्वांचल संगीत की दुनिया में एक ऐसी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी. वह छठ के गीत गाने के लिए ही धरती पर आई थीं और ऐसा प्रतीत होता है कि अंतिम समय में छठ मैया ही उन्हें अपने साथ ले गई हैं.”
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए कल्पना पटवारी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि उनकी प्रेरणा से वह और अन्य कलाकार उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करेंगे. पटवारी ने भावुक होकर कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि उनके पदचिन्हों पर चलें. और भोजपुरी का जो झंडा आपने फहराया है उसको कभी गिरने नहीं देंगे.”
कल्पना पटवारी ने शारदा सिन्हा के परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा के बच्चों के लिए यह समय बहुत कठिन है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. पटवारी ने कहा, “मेरी छठी मैया से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस मुश्किल समय में शक्ति प्रदान करें.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.