बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (फोटो- ट्विटर)
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) से भाजपा सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. सांसद ने कहा छठ के अवसर पर केजरीवाल झूठ फैलाने में लगे हैं. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना (CM Atishi Marlena) को केजरीवाल का रिमोट कंट्रोल मुख्यमंत्री बताया है. इसके अलावा बिजली बिल के मुद्दे पर केजरीवाल पर स्टैंड बदलने का आरोप लगाते हुए धोखेबाज और रंगा सियार तक कह दिया.
अपने रिमोट को मुख्यमंत्री बना दिया
सांसद ने कहा, इस समय दिल्ली में एक नया रंगा सियार फिर से घुम रहा है. एक नया झूठ परोसने की कोशीश कर रहा है. मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बात कर रहा हुं. मैंने देखा जब वो जेल से आए तो उन्होंने अपने रिमोट को मुख्यमंत्री बना दिया. सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गलियों में घुम रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि हमने पानी का और बिजली का बिल जीरो कर दिया. जिस पर लोग उन्हें जवाब दे रहें हैं हमारा बिल जीरो नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी के पीछे रायपुर गई मुंबई पुलिस
सांसद ने आरोप लगाया कि इसके बाद केजरीवाल ने अपना रंग बदलते हुए लोगों से कहने लगे, मैं जानता हुं आपका बढ़ा हुआ बिल आ रहा है. 2025 में फिर से हमारी सरकार बना दीजिए हम आपका बिजली और पानी का बढ़ा हुआ बिल माफ कर देंगे. जिस पर सांसद ने कहा, रंगा सियार का यह नया रंग है.
दिल्ली में छठ के अवसर पर भी अरविंद केजरीवाल झूठ फैलाने में लगे हैं.. ऐसे रंगा सियार से सावधान रहना ही श्रेयस्कर है दिल्ली के लिए.. #Delhi_bachao pic.twitter.com/HI2iSztUoV
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 7, 2024
अगली सरकार में नहीं आज माफ करो
सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो में आगे केरजीवाल से कहा, भाई सरकार आपकी है, रिमोट कंट्रोल की मुख्यमंत्री आपकी हैं, पूरी दिल्ली की सत्ता आपकी है. फिर आपको अगले चुनाव में क्यों इंतजार कराना है. आपने तो कहा था कि बिजली पानी सब माफ है तो बिल आ कैसे गया. अगर आ गया तो बिल अगली सरकार में क्यों, आज की सरकार में क्यों नहीं माफ होना चाहिए. आज माफ करो.
ऐसे धोखेबाज को नमस्ते कीजिए
इसलिए मेरे दिल्ली के भाई-बहन इस रंगा सियार से आप अत्यंत ही सावधान और सतर्क रहें. ये इस समय झूठ की इंतहा करंगें, लेकिन आप अपना ख्याल रखें दिल्ली का ख्याल रखेंं और केजरीवाल आपके बीच में फिर आते हैं तो उन्हें साफ कहिए, केजरीवाल जी बिल हमारा अभी माफ कीजिए. इसी दिसंबर से बिल्कूल जीरो बिल आना चाहिए. अगर केजरीवाल ऐसा नहीं करते हैं तो आप ऐसे धोखेबाज को नमस्ते कीजिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.