Bharat Express

America Russia Relations: ट्रम्प की जीत के 2 दिन बाद पुतिन ने अब दी बधाई, बोले- वे बहादुर हैं, हम उनसे यूक्रेन मसले पर बातचीत को तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा कि हम अब अमेरिका के अगले राष्ट्रपति से बात करने को तैयार हैं. उन्‍होंने ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के 2 दिन बाद बधाई दी.

vladimir putin donald trump

व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रम्प

Putin praises Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार बयान दिया है. ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के 2 दिन बाद पुतिन ने आज उन्हें बधाई दी है.

BBC न्यूज के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा कि वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति से बात करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान पुतिन ने ट्रम्प को बहादुर नेता भी बताया.

donald trump

अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर पुतिन की पहली टिप्पणी

दरअसल, पुतिन रूस के सोची शहर में एक पोलिसी फोरम को संबोधित कर रहे थे. वहां एक लंबे भाषण के अंत में कुछ सवालों के जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि वह ‘इस अवसर पर (ट्रम्प को) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव पर बधाई देना चाहते हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ट्रम्प के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया: ‘हां, हम तैयार हैं.’

यूक्रेन पर ट्रम्प के प्रस्ताव का क्या होगा, ये अभी नहीं पता

पुतिन ने कहा कि उन्हें ‘नहीं पता’ कि यूक्रेन में युद्ध को जल्दी खत्म करने के लिए बातचीत करने के ट्रम्प के प्रस्ताव का क्या नतीजा निकलेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के प्रस्ताव अध्ययन के लायक हैं.

ट्रम्प की जीत पर पुतिन का पहला बयान

डोनाल्ड ट्रम्प एक साहसी व्यक्ति निकले: व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि इस साल की शुरुआत में पेंसिल्वेनिया में एक रैली में हत्या के प्रयास के दौरान ट्रम्प ने जिस तरह से खुद को संभाला, उससे वे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, “वह एक साहसी व्यक्ति निकले.”

पुतिन ने कहा, “लोग असाधारण परिस्थितियों में ही दिखाते हैं कि वे कौन हैं. यहीं पर एक व्यक्ति खुद को प्रकट करता है. मेरी राय में, उन्होंने खुद को बहुत ही सही तरीके से, साहसपूर्वक दिखाया.”

ट्रम्प ने की थी यूक्रेन को दी गई आर्थिक मदद की आलोचना

ट्रम्प ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता की आलोचना की है – जो 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई है – जिससे कीव और यूरोपीय संघ में यह डर बढ़ रहा है कि ट्रम्प मुख्य रूप से मास्को की शर्तों पर शांति स्थापित करना चाहते हैं.

पुतिन ने यह भी कहा कि वाशिंगटन में राजनीतिक ताकतों ने ट्रम्प को उनके पिछले कार्यकाल के दौरान मास्को के साथ संबंधों को सुधारने से रोका था.

यह भी पढ़िए: US Election Result 2024: Donald Trump बनेंगे अमेरिका के राष्‍ट्रपति, PM मोदी ने ऐसे दी जीत की बधाई

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read