Bharat Express

Wayanad By-Election: चुनाव प्रचार थमा, प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता से कही ये बात, जानें कैसा रहा है इस सीट का इतिहास

वायनाड सीट साल 2009 में बनी थी. वायनाड लोकसभा सीट पर अभी तक केवल कांग्रेस को जीत मिली है. इस सीट पर उपचुनाव में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी माना जा रहा है.

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी.

वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी की जीत के लिए राहुल गांधी ने वायनाड में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी ‘आई लव वायनाड’ की टी शर्ट पहने नजर आए.

प्रियंका गांधी ने एक्स पर शेयर की पोस्ट

उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद वायनाड से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया.

प्रियंका गांधी ने कहा, “आज वायनाड में मेरे अभियान का आखिरी दिन है. यह सबसे सुखद और सुंदर अभियान रहा है, जिसका हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला है. आप लोगों ने हर शहर, गांव और गली में मेरा स्वागत किया. कलपेट्टा से लेकर मनंतावडी, सुल्तान बाथरी से थिरुवम्बाडी, एर्नाड, नीलाम्बुर और वंडूर तक आप लोगों ने मेरा स्वागत किया, इस प्यार और दयालुता के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं.”

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi की ‘संविधान खतरे में’ टिप्पणी को लेकर BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

उन्होंने आगे कहा कि आपके साथ काम करना, संसद में आपकी आवाज बनना, आपके और आपके बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा.

2009 से लगातार कांग्रेस का कब्जा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केरल की वायनाड सीट साल 2009 में बनी थी. वायनाड लोकसभा सीट पर अभी तक केवल कांग्रेस को जीत मिली है. इस सीट पर उपचुनाव में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी माना जा रहा है. सभी की नजरें टिकी हैं कि प्रियंका गांधी कितने बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगी या फिर भाजपा अपनी जमीन को और मजबूत करेगी. भाजपा ने इस सीट से चुनावी मैदान में नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है.

राहुल गांधी ने दर्ज की थी जीत

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से राहुल गांधी के सामने एनी राजा (सीपीआई) और के. सुरेंद्रन (भाजपा) से चुनाव लड़े थे. राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. हालांकि, राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से भी मैदान में थे. उन्होंने दोनों सीटों पर ही जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था और रायबरेली से सांसद बने रहने का फैसला लिया था. यही कारण है कि वायनाड सीट खाली हो गई. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read