कांग्रेस नेता हुसैन दलवई. (फोटो ANI)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलई ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने RSS को आतंकवादी संगठन करार दिया है, जिसमें लोगों को हिंसा सिखाई जाती है.
RSS आतंकी संगठन- दलवई
हुसैन दलवई ने अपने बयान में कहा, आरएसएस एक आतंकी संगठन है, जहां पर लोगों को हिंसा सिखाई जाती है. आरएसएस बच्चों को सिर्फ झूठ बोलना, हिंसा, महात्मा गांधी की वजह से भारत का बंटवारा हुआ जैसी चीजें सिखाता है.
आरएसएस पर उन्होंने बेहद ही संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “आरएसएस एक आतंकी संगठन है और इसका सबूत मेरे पास है. पहला सबूत ये है कि जनसंघ के संस्थापक की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जांच के लिए बलराज मधोक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई थी.”
रिपोर्ट को छिपाकर रखा गया- दलवई
हुसैन दलवई ने आगे कहा, मामले की जांच कर रहे बलराज मधोक ने तीन महीने तक हर जगह घूम-घूमकर रिपोर्ट तैयार की थी. मधोक बनारस और अन्य जगहों पर भी गए, लेकिन उन्होंने उस रिपोर्ट छिपाकर रखा गया. बाद में मधोक ने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने इस रिपोर्ट के बारे में सबकुछ बताया.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय
हुसैन दिलवई ने ये भी कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए RSS जिम्मेदार है, लेकिन उन्होंने कभी इसके लिए माफी नहीं मांगी. उन लोगों ने कभी ये नहीं कहा कि महात्मा गांधी हत्या उनकी गलती की वजह से हुई.
-भारत एक्सप्रेस