Bharat Express

Money Laundering से जुड़े मामले में बढ़ीं Godrej Properties की मुश्किलें, ED ने कंपनी के निदेशकों और अधिकारियों को भेजा Summon

इसी साल मई के महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में ORRIS इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी मामला दर्ज कराया था.

ED

सांकेतिक फोटो.

हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने देश की चर्चित गोदरेज प्रॉपर्टीज के निदेशकों से पूछताछ के लिए समन जारी किया है. इसके साथ ही ईडी ने कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तरुण चड्ढा से पूछताछ की है. तरुण चड्ढा से ईडी के अधिकारियों ने प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में ये पूछताछ की है. ईडी जल्द ही इस कंपनी से जुड़े डायरेक्टर और अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

क्या है मामला?

बता दें कि इसी साल मई के महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में ORRIS इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी मामला दर्ज कराया था, जिसमें कंपनी की ओर से आरोप लगाए थे कि गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ ORRIS की एक डील हुई थी, जिसके तहत गोदरेज से उसे 202 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन कंपनी ने ये रकम नहीं दी. ईओडब्ल्यू ने कोर्ट के आदेश पर ये मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- “RSS आतंकी संगठन है…बच्चों को हिंसा सिखाता है”, हुसैन दलवई ने दिया विवादित बयान, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत पर कही ये बात

बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने मुंबई महानगर क्षेत्र में तीन भूखंडों के अधिग्रहण की बोली को हासिल कर लिया है. कंपनी इन भूखंडों पर 3500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करेगी.

कंपनी के मुताबिक 6.54 एकड़ में फैले इन भूखंडों में करीब 20 लाख वर्ग फुट की विकास क्षमता होगी. इसकी अनुमानित संयुक्त राजस्व क्षमता करीब 3500 करोड़ रुपये है. हालांकि कंपनी ने इन तीनों भूखंडों के सौदे के मुख्य का खुलासा नहीं किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read