Bharat Express

Auto Expo 2023: भारत में प्रदर्शित होने वाली ये टॉप 5 कारें मचाएगी गदर, इन फीचर्स से होंगी लैस

Auto Expo 2023: भारत में Mahindra Thar कार की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब मारुति इस कार की सबसे बड़े Competitor मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.

Auto Expo 2023: इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 जल्द शुरू होने वाला है. इसका इंतज़ार काफी समय से आप लोग कर रहे थे. कोरोना के बाद पहली बार सब कुछ लगभग पहले वाली स्थिति में वापस आ चुका है. तीन साल के बाद, भारत में टॉप ब्रांड अपने नए मॉडल को शो करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 13 जनवरी से शुरू ये शो शुरू हो जाएगा . इस साल के ऑटो एक्सपो इवेंट में मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किआ, एमजी और बीवाईडी के कई नए मॉडल आएंगे. 16वें इंडियन ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा रहेगा और हम आपके लिए लेकर आए है भारत के सबसे बड़े मोटर शो 2023, जिसमें पांच टॉप कार्स पर होंगी सबकी नज़रें.

Hyundai Ioniq 5: साउथ कोरियाई ऑटो कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में एक नई आयनिक 6 फुल-साइज इलेक्ट्रिक सेडान कार शोकेस कर सकती है. अपकमिंग मॉडल की बात करें तो ऑटो कंपनी इस कार में केवल 0.21Cd ड्रैग कॉफिशिएंट के साथ सुर्खियां बटोर सकती है. इसकी WLTP सर्टिफाइड रेंज की बात करें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 614 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस इलेक्ट्रिक कार के साथ, ब्रांड अपने भविष्य के ईवी के लिए दरवाजे खोल देगा. इस इलेक्ट्रिक क्रॉस ओवर व्हीकल को हाल ही में भारत में डिस्प्ले किया गया था.

2023 Kia Carnival

अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में किआ अपनी नई कार्निवल को पेश करने जा रही है. यह ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद चौथी जेनरेशन मॉडल होगा, जो काफी हद तक एसयूवी डिजाइन और पहले के मुकाबले बड़े साइज वाला होगा.
South Korean automaker किआ मोटर्स ने भारत में अपनी किआ कार्निवल MPV के 2023 वेरिएंट को इस बार के एक्सपो में शोकेस करने को तैयार हुई. इस गाड़ी में सभी यात्रियों के लिए कैप्टन सीटें मिलेगी और 540-लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है. साथ ही यह 2.2-लीटर डीजल इंजन से लैस होगी. हालांकि, इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

BYD Seal: चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी भारतीय बाजार में सील सेडान का डेब्यू कर सकती है. इस शानदार इलेक्ट्रिक सेडान की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में यह कार Tesla Model 3 से मुकाबला करती है. इससे पहले कंपनी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर चुकी है. इलेक्ट्रिक सेडान सील यूरोप और चीन जैसे बाजारों में लोकप्रिय टेस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है.

ये भी पढ़ें: Auto Expo 2023: लंबे इंतजार के बाद 11 जनवरी से शुरू होगा भारत का सबसे बड़ा मोटर शो, जानें ऑटो एक्सपो का वेन्यू और एंट्री फीस

MG Air EV

MG Motor भारत में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है…इस कार को लेकर मार्किट में एक अलग ही बज्ज बना हुआ है… यह कार भले ही दिखने में छोटी हो, लेकिन इसमें टॉप फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इस कार को शहरी यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. वहीं, इसके टॉप मॉडल के इंटीरियर में लकड़ी, ऑर्टिफिशियल एल्यूमीनियम बिट्स मिल सकते हैं. यहां आप देख सकते हैं कि छोटी इलेक्ट्रिक कार में क्या खूबियां मिल सकती हैं.

Maruti Suzuki Jimny

भारत में Mahindra Thar कार की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब मारुति इस कार की सबसे बड़े Competitor मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. इसका नाम है Maruti Jimny होगा जी हाँ, मारुति सुजुकी जिम्नी भी इस बार के ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस होने जा रही है…कंपनी इस कार को 5 डोर्स के साथ लॉन्च करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के alternative के साथ power सोर्स के रूप में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा।

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read