Bharat Express

Women’s T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल की तरफ भारत का एक और कदम, श्रीलंका को 82 रन से रौंदा

Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लीग चरण के अपने तीसरे मुकाबले में श्रीलंका टीम को रौंदते हुए सेमीफाइनल की ओर एक कदम और बढ़ा लिया है. अब टीम का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

Women's Team India

Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 में बुधवार को श्रीलंका को 82 रन के बड़े अंतर से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया. अपने नेट रनरेट को पॉजिटिव करने के लिए भारत को 45 रन या उससे ज्यादा के अंतर से जीत की जरूरत थी और भारत ने उससे कहीं अधिक कर दिखाया. अब वह शान के साथ ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

भारत ने श्रीलंका को रौंदा

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार शाम भारतीय बल्लेबाजों ने 172/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर सभी पांच गेंदबाजों ने इकोनॉमी रेट पांच से कम रखते हुए विकेट लिए. फील्डरों ने शानदार कैच लपके और श्रीलंका की पूरी टीम को 90 रन पर समेट दिया. भारत का नेट रनरेट अब 0.560 हो गया है.

दुबई की धीमी पिच पर भारत की सलामी जोड़ी ने 98 रन जोडे. स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जबकि शैफाली वर्मा ने 46 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने श्रीलंका के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया. अपने पहले दोनों मैच हार चुकी श्रीलंका की टीम दबाव में दिखी. उसने हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स के आसान कैच छोड़े.

शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास

भारत की ओर से आशा सोभना और अरुंधति रेड्डी ने 19-19 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. श्रीलंका ने पावर-प्ले में अपने शीर्ष तीन विकेट खो दिए और 19.5 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई. शैफाली महिला अंतर्राष्ट्रीय टी20 में दो हजार रन बनाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गईं.


ये भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: श्रीलंका के खिलाफ एक तीर से दो निशाने लगाने उतरेगा भारत


संक्षिप्त स्कोर:

भारत ने 20 ओवर में 172/3 (हरमनप्रीत कौर 52 नाबाद, स्मृति मंधाना 50; अमा कंचना 1-29, चमारी अथापथु 1-34) ने श्रीलंका को 19.5 ओवर में 90 (कविशा दिलहारी 21; आशा शोभना 3-19, अरुंधति रेड्डी 3-19) को 82 रन से हरा दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read