Bharat Express

Ratan Tata Death: लो ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे रतन टाटा, जानें इस बीमारी का क्या है हाइपरटेंशन से कनेक्शन

Ratan Tata Death: बहुत से लोगों को लगता है कि हाई बीपी सिर्फ हार्ट के लिए ही खतरनाक है, लेकिन इससे कई अंगों को खतरा है. आइए जानते हैं…

Ratan Tata Death:

Ratan Tata Death: देश के सबसे मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा का कल यानी 9 अक्टूबर की देर रात निधन हो गया. 86 साल के रतन टाटा खराब स्वास्थ्य के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां कल देर रात उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. रतन टाटा के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है. हालांकि, उनकी मृत्यु का कारण बीपी लो की समस्या बताया गया है, जो अक्सर हाइपरटेंशन की शिकायत का कारण बनता है.

डॉक्टर्स के अनुसार, ब्लड प्रेशर की जांच सबसे पहले की जाती है, क्योंकि इससे आधी से ज्यादा बीमारियों का पता चल जाता है. बहुत से लोगों को लगता है कि हाई बीपी सिर्फ हार्ट के लिए ही खतरनाक है, लेकिन इससे कई अंगों को खतरा है. आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर से किन अंगों को सबसे ज्यादा खतरा है…

हाई ब्लड प्रेशर के चपेट में हैं 3 करोड़ से ज्यादा लोग (Ratan Tata Death)

हाई बीपी, हाइपरटेंशन या लो ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुमान के अनुसार, भारत में हर चौथा इंसान हाई और लो बीपी की चपेट में है. आईसीएमआर-इंडिया की एक डायबिटीज स्टडी में पता चला कि देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग हाई ब्लड प्रेशर के चपेट में हैं.

यह भी पढ़ें: धुआं रहित तंबाकू, सुपारी के कारण भारत में Oral Cancer के मामले दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा: Lancet रिपोर्ट

हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर से इन अंगों को है सबसे ज्यादा खतरा 

– दिमाग को खतरा: ब्लड प्रेशर बढ़ने से दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने का खतरा हो सकता है. ब्लड प्रेशर बहुत ज़्यादा बढ़ने की वजह से दिमाग की कोशिकाएं फट भी सकती हैं, जिससे इंसान की मौत तक हो सकती है.

– आंखों के नुकसान: डायबिटीज के मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने से आंखों की नसों को नुकसान पहुंचने का खतरा भी बढ़ जाता है.

– किडनी फेल हो सकता है: ब्लड प्रेशर की वजह से किडनी की बीमारियां या फिर किडनी फेलियर भी हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनमें स्ट्रोक आने का खतरा भी ज़्यादा होता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read