Bharat Express

अमेरिका या ब्रिटेन नहीं इस देश का पासपोर्ट है सबसे महंगा, जानें कीमत

Most Expensive Passport: दुनिया भर में, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज माना है जो आपको दुनिया भर में घूमने में मदद करता है. आइए जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट सबसे सस्ता है.

passport

पासपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर).

World Most Expensive Passport: दुनिया भर में, पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण यात्रा दस्तावेज माना है जो आपको दुनिया भर में घूमने में मदद करता है. ज्यादातर सरकारें पासपोर्ट जारी करती हैं और लोग शुल्क देकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. पासपोर्ट की कीमत आमतौर पर इस बात पर निर्भर करती है कि आप कहां रहते हैं. इसके अलावा यह यह देशों के बीच काफी अलग-अलग हो सकता है. कम्पेयर द मार्केट रिपोर्ट द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2024 में पासपोर्ट की लागत 1500 रुपये से लेकर 19,000 रुपये तक हो सकता है. आइए, अब जानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का है और इसकी कीमत क्या है.

किस देश का पासपोर्ट है सबसे सस्ता?

दुनिया में संयुक्त अरब अमीरात ही एकमात्र ऐसा देश है जहां का पासपोर्ट सबसे सस्ता है. यूएई का पासपोर्ट बनवाने में सिर्फ 1,400 रुपये का खर्च आता है. आपको बता दें कि 10 साल की वैधता वाले भारतीय पासपोर्ट की कीमत 1,524.95 रुपये है. भारतीय पासपोर्ट अप्रैल, 2024 तक दुनिया भर में दूसरा सबसे सस्ता पार्सपोर्ट रहा. इसके अलावा हंगरी और स्पेन जैसे कुछ यूरोपीय देशों के साथ-साथ केन्या और दक्षिण अफ्रीका जैसे अफ्रीकी देशों के पासपोर्ट भी दुनिया में सबसे सस्ते हैं.


Top-5 महंगे पासपोर्ट

  1. Mexico: 19,481.75 रुपये (वैधता 10 साल)
  2. Australia: 19,023 रुपये (वैधता 10 साल)
  3. United States: 13,899 रुपये (वैधता 10 साल)
  4. Mexico: 11,115 रुपये (वैधता 6 साल)
  5. New Zealand: 10,654 रुपये (वैधता 10 साल)

Top-5 सस्ते पासपोर्ट

  1. United Arab Emirates (यूएई): 1,492 रुपये (वैधता 5 साल)
  2. India: 1,523 रुपसे (वैधता 10 साल)
  3. Hungary: 1,747 रुपये (वैधता 5 साल)
  4. South Africa: 2,664 रुपये (वैधता 10 साल)
  5. Kenya: 2,710 रुपये (वैधता 10 साल)

भारतीय पासपोर्ट की कीमत सबसे अधिक क्यों

पासपोर्ट सूची में, भारतीय पासपोर्ट का मूल्य ‘प्रति वर्ष लागत’ के हिसाब से सबसे अधिक है. जबकि, 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए स्पेन का पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों में से एक है. यह पासपोर्ट दुनिया के 194 देशों में वीजा मुक्त है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट को हेनले पावरफुल पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भी 82वां स्थान दिया गया है, जिससे इसके धारक को बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.

किस देश का है सबसे महंगा पासपोर्ट?

दिलचस्प बात ये है कि मेक्सिको का पासपोर्ट दुनिया में सबसे महंगा है. 10 साल की वैधता के लिए इस पासपोर्ट की कीमत लगभग 19,481.75 रुपये है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 10 साल के पासपोर्ट की कीमत 19,041 रुपये और संयुक्त राज्य अमेरिका के 10 साल के पासपोर्ट की कीमत 13,868 रुपये है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read