प्रकाश अंबेडकर. (फाइल फोटो: IANS)
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए शनिवार (23 नवंबर) को मतगणना जारी है. महायुति (Mahayuti) चुनाव में रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर है. हालांकि अब तक कोई भी गठबंधन 200 सीटों के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाया है.
महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अजित पवार गुट शामिल है, जो राज्य में सत्तारूढ़ है. मुहायुति को सुबह 10 बजे तक राज्य की 288 सीटों में से 210 पर आगे चल रहा था. वहीं विपक्ष का महाविकास अघाड़ी (MVA) – जिसमें कांग्रेस (Congress) और शिवसेना उद्धव ठाकरे (Shiv Sena UBT) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं – केवल 67 सीटों पर आगे है. गैर-गठबंधन दल 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
प्रकाश अंबेडकर ने क्या कहा
महायुति (Mahayuti) के भीतर भाजपा ही आगे है; भगवा पार्टी 149 सीटों में से 113 पर आगे चल रही है. शिंदे सेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें से 56 पर आगे है, जबकि अजित पवार की एनसीपी 59 में से 32 पर आगे है. एमवीए में कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिनमें से 25 पर आगे चल रही है, जबकि शरद पवार की एनसीपी 86 में से 24 और ठाकरे सेना 95 में से 19 पर आगे है.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Bypolls: सपा बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना चुनाव आयोग के खिलाफ होगा आंदोलन
इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने घोषणा कर दी है कि वो उस दल या गठबंधन का समर्थन करेगा जिसके पास संख्या बल होगा. VBA के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट करके कहा है कि अगर वीबीए को सीटें मिलती हैं तो वो उसी पार्टी या गठबंधन का समर्थन करेगा जो सरकार बना पाएगा. उन्होंने लिखा कि ‘हम सत्ता में रहना चुनेंगे.’
वीबीए ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 200 उम्मीदवार उतारे हैं. 2019 के राज्य चुनावों में पार्टी ने 236 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. लड़ी गई सीटों पर उसका वोट शेयर 5.5 प्रतिशत रहा.
If VBA gets the numbers, tomorrow, to support a party or an alliance to form the government in Maharashtra, we will choose to be with one who can form the government.
We will choose power! हम सत्ता में रहना चुनेंगे!
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) November 22, 2024
कितना प्रतिशत हुआ था मतदान
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों के आंकड़े तक पहुंचना बेहद जरूरी है. राज्य की 288 सीटों पर एक चरण में बीते 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 20 नवंबर को चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों को अनुसार, शाम 5 बजे तक अनुमानित 58.22% मतदान हुआ था.
चुनाव आयोग के अनुसार, गढ़चिरौली जिले में सबसे अधिक 69.63% मतदान हुआ, जबकि राज्य का सबसे बड़ा शहर और देश का वित्तीय और मनोरंजन केंद्र होने के बावजूद मुंबई में सबसे कम 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 में 48.4 प्रतिशत मतदान से सिर्फ 1 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा ठाणे में 49.76% मतदान हुआ.
इसके अलावा मुंबई उपनगर में 51.76%, नागपुर में 56.06%, औरंगाबाद में 60.83%, पुणे में 54.09%, नासिक में 59.85%, सातारा में 64.16%, धुले में 59.75%, पालघर में 59.31%, रत्नागिरी में 60.35%, नांदेड़ में 55.88% और लातूर में 61.43% मतदान हुआ.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.