हेमंत सोरेन (फोटो- IANS)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार कुछ ही देर में सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सोरेन का यह चौथा कार्यकाल होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी रांची में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली है. इससे पहले हेमंत के पिता शिबू सोरेन भी झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
झारखंड के सीएम पद के लिए मनोनीत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनकी पत्नी और JMM नेता कल्पना सोरेन की मां ने कहा, “लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया है, इसलिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं.”
प्रचंड बहुमत से मिली थी जीत
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक को 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसमें 34 JMM, 16 कांग्रेस, 2 राजद और 2 CPI(ML) कौ सीटें मिली. JMM ने कूल 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जबकि कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और CPI(ML) ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
वहीं भाजपा ने 81 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और 21 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई. जबकि भाजपा के साथ लड़ रही आजसू ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल 1 सीट पर जीत हासिल कर पाई. इसके अलावा जदयू और एलजेपी (र) को भी 1-1 सीटें मिली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.