24 और 25 नवंबर को आयोजित IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपनी जरूरत के अनुसार खिलाड़ियों पर बोली लगाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने 22 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया था. हालांकि, ऑक्शन के दौरान RCB की टीम एक अलग विवाद में फंस गई, जिसका कारण उनका नया हिंदी X अकाउंट है.
RCB के हिंदी X अकाउंट पर बवाल
ऑक्शन से पहले RCB ने हिंदी भाषी दर्शकों को जोड़ने के लिए X (पूर्व ट्विटर) पर ‘Royal Challengers Bengaluru Hindi’ नाम से एक अकाउंट लॉन्च किया. हालांकि, यह कदम कन्नड़ प्रशंसकों को रास नहीं आया. उन्होंने फ्रेंचाइजी पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर विरोध जताया
अपने प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली को सुनिए अपनी प्रिय हिन्दी भाषा में, जहाँ उन्होंने आरसीबी से सालों से जुड़े रहने की खुशी और ऑक्शन पर अपनी बातें साझा की। 🤩
अब आरसीबी के सभी वीडियो आपकी पसंदीदा हिन्दी में भी उपलब्ध है! 🎥@RCBTweets @imVkohli | #PlayBold #Hindi pic.twitter.com/LeGJ6HhQzA
— Royal Challengers Bengaluru Hindi (@RCBinHindi) November 24, 2024
RCB के हिंदी अकाउंट पर फिलहाल 2600 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अब तक 5 पोस्ट किए गए हैं. पहला पोस्ट विराट कोहली का संदेश था, जिसे करीब 2 लाख लोगों ने देखा. लेकिन कन्नड़ प्रशंसकों ने इसे अपनी भाषा और संस्कृति का अपमान बताया.
एक फैन ने X पर लिखा
“RCB का बेंगलुरु से जुड़ाव है, जो कन्नड़ संस्कृति का प्रतीक है. टीम को हिंदी की बजाय कन्नड़ और अंग्रेजी को प्राथमिकता देनी चाहिए.”
As a proud Kannadiga and Bengaluru-based RCB fan, it’s disheartening to see our franchise using Hindi in their social media posts. Bengaluru represents Kannada culture and language, and RCB should respect this by prioritizing Kan-Eng in their communication.#stopHindiImposition
— Naveen | ನವೀನ್ (@naveen_gowda3) November 26, 2024
कुछ ने फ्रेंचाइजी से हिंदी अकाउंट डिलीट करने की मांग की. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा,
“जब तक यह हिंदी अकाउंट डिलीट नहीं होता, RCB को सपोर्ट नहीं करूंगा.”
BS RCB.
No Support for this team until you don’t delete this Hindi X handle.— 𝕭𝖆𝖓𝖚 𝕻𝖗𝖆𝖐𝖆𝖘𝖍 𝕮 – ಭಾನು ಪ್ರಕಾಶ್ ಸಿ – 🇮 (@emailcbp) November 26, 2024
ऑक्शन में बड़ी खरीदारी
RCB ने इस बार ऑक्शन में 119.25 करोड़ रुपये खर्च किए और 22 खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा. उनके पर्स में अब भी 75 लाख रुपये बचे हैं. सबसे महंगी खरीद इंग्लैंड के जोश हेजलवुड रहे, जिन्हें 12.50 करोड़ रुपये में शामिल किया गया. अन्य बड़ी खरीदारी में भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), फिल सॉल्ट (11.50 करोड़ रुपये), और लियाम लिविंगस्टन (8.75 करोड़ रुपये) शामिल हैं. टीम ने टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा.
विराट कोहली को पहले ही 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. ऑक्शन के दौरान RCB ने लिविंगस्टन का एक AI वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हिंदी में फैन्स को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें- .…तो पाकिस्तान से छिन ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी!
फैंस की नाराजगी का करना पड़ा रहा सामना
कन्नड़ प्रशंसकों ने RCB के इस कदम को बेंगलुरु और कर्नाटक की भाषा और संस्कृति के खिलाफ बताया. कई लोगों ने ऑनलाइन याचिका शुरू कर टीम मैनेजमेंट से हिंदी अकाउंट बंद करने की अपील की. RCB का यह हिंदी X अकाउंट फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है, और फ्रेंचाइजी को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.