Bharat Express

S&P Global सीएसए स्कोर में Adani Power वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं के शीर्ष 80% में शामिल

यह उल्लेखनीय उपलब्धि अडानी पावर की टिकाऊ प्रथाओं के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और अपने कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) सिद्धांतों को शामिल करने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है.

अडानी पोर्टफोलियो कंपनियों में शामिल अडानी पावर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल द्वारा कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में 67 (100 में से) का असाधारण स्कोर हासिल किया है. इसकी तुलना क्षेत्रीय औसत 42 और अडानी पावर के अपने वित्त वर्ष 2023-24 के स्कोर 48 से की जा सकती है.

इस स्कोर के साथ अडानी पावर सभी वैश्विक विद्युत उपयोगिताओं में शीर्ष 80 प्रतिशत में है. मानवाधिकार, पारदर्शिता और रिपोर्टिंग, जल और अपशिष्ट तथा प्रदूषण जैसे CSA स्कोर के कई तत्वों में यह शीर्ष 100 प्रतिशत में है. तीन और तत्वों – ऊर्जा, व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, और सामुदायिक संबंध – में यह 90 प्रतिशत या उससे अधिक श्रेणी में है.

ESG स्कोर 67

एसएंडपी ग्लोबल CSA स्कोर एसएंडपी ग्लोबल ESG स्कोर है – किसी कंपनी के प्रदर्शन और भौतिक ESG जोखिमों, अवसरों और प्रभावों के प्रबंधन का एक माप, जो बिना किसी मॉडलिंग दृष्टिकोण के इसके प्रकटीकरण, मीडिया और हितधारक विश्लेषण के संयोजन से सूचित होता है. अडानी पावर का एसएंडपी ग्लोबल ESG स्कोर भी 67 है.


ये भी पढ़ें: Adani Group पर भरोसा कायम, IHC ने कहा- निवेश पर दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं


यह उल्लेखनीय उपलब्धि अडानी पावर की टिकाऊ प्रथाओं के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और अपने कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) सिद्धांतों को शामिल करने के प्रति समर्पण को रेखांकित करती है.

अडानी पावर लिमिटेड

अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल), अडानी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है, जो भारत में सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक है. कंपनी के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 11 बिजली संयंत्रों में फैली 17,510 मेगावॉट की स्थापित थर्मल पावर क्षमता है, इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read