Bharat Express

हड़प्पाकालीन शहर लोथल में खोज के दौरान मिट्टी ढहने की घटना में IIT Delhi के छात्रा की मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर से 80 किलोमीटर दूर स्थित लोथल को प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी गांधीनगर की टीम यहां मिट्टी के नमूने लेने गई हुई थी.

गुजरात के लोथल पुरातात्विक स्थल पर 10 फीट गहरे गड्ढे में घुसने के दौरान मिट्टी ढहने से आईआईटी दिल्ली की एक छात्रा की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अहमदाबाद से 70 किलोमीटर दूर स्थित लोथल को प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है.

यह घटना बुधवार (27 नवंबर) को उस समय हुई जब आईआईटी दिल्ली और आईआईटी गांधीनगर के दो-दो सदस्यों वाली टीम ने अध्ययन के लिए मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए हड़प्पा के बंदरगाह शहर लोथल के पुरातात्विक अवशेषों का दौरा किया था.

दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज

आईआईटी दिल्ली की 24 वर्षीय छात्रा सुरभि वर्मा अपनी पुरातत्वविद् प्रोफेसर यामा दीक्षित (45 वर्ष) के साथ नमूना एकत्र करने के लिए 10 फीट गहरे गड्ढे में उतरी थीं, तभी अचानक मिट्टी उनके ऊपर गिर गई. मिट्टी के नीचे दबी होने के कारण वह सांस नहीं ले पा रही थी और जब तक कोई कुछ समझ पाता, वह मर चुकी थी. हादसे में दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

दीक्षित आईआईटी-दिल्ली के सेंटर फॉर ऐटमॉस्फेरिक साइंसेस (सीएएस) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में दुर्घटनावश मौत (एडी) की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

पुलिस ने क्या कहा

अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (SP) ओम प्रकाश जाट ने कहा, ‘टीम ने लोथल में एक गड्ढा खोदा था और नमूने एकत्र कर रही थी, तभी गड्ढा ढह गया, जिससे चार में से दो सदस्य घटनास्थल पर ही दब गए. दुर्घटनास्थल और निकटतम पुलिस स्टेशन के बीच की दूरी के कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में 15 मिनट लग गए. कुल मिलाकर, वहां ड्राइवर सहित पांच लोग थे.’

लोथल, निकटतम पुलिस स्टेशन कोथ से 20 किमी दूर और अहमदाबाद से 70 किमी दूर स्थित है. SP जाट ने कहा, ‘हम प्रोफेसर दीक्षित को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन उनकी हालत नाजुक थी. उन्हें CHC बगोदरा, अहमदाबाद और बाद में गांधीनगर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य से कम था.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read