Bharat Express

राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले Joe Biden का बड़ा फैसला, बेटे को सभी आरोपों से किया बरी, लगे थे ये गंभीर आरोप

डेलावेयर की अदालत में हंटर ने यह स्वीकार किया था कि उसने टैक्स चोरी और गैरकानूनी रूप से बंदूक रखी थी. सरकारी धन का दुरुपयोग और झूठी गवाही देने जैसे गंभीर आरोप हैं.

Joe Biden

बेटे हंटर के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को अवैध रूप से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामलों में माफी देने का निर्णय लिया है, जो उनके पहले के बयान से उलट है. बाइडेन ने पहले यह वादा किया था कि वह अपने पद का उपयोग अपने परिवार के हित में नहीं करेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे को माफी दी है.

प्रेसीडेंट ने जारी किया बयान

राष्ट्रपति बाइडेन ने इस फैसले के बारे में एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आज, मैंने अपने बेटे हंटर को माफी दे दी है. जबसे मैंने राष्ट्रपति पद संभाला है, मैंने यह संकल्प लिया था कि न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा, और मैंने इस वादे को निभाया है. लेकिन अब मुझे लगता है कि हंटर को राजनीतिक आधार पर निशाना बनाया जा रहा है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोप अनुचित हैं.”

बेटे को निशाना बनाया गया- बाइडेन

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने हंटर के मामले का पालन किया है, वे यह समझ सकते हैं कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया. बाइडेन ने यह फैसला हाल ही में लिया था और उनका मानना है कि अमेरिकी जनता समझेगी कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह कदम क्यों उठाया. इससे पहले, बाइडेन ने यह स्पष्ट किया था कि वह डेलावेयर और कैलिफोर्निया में चल रहे दो मामलों में न तो अपने बेटे को माफी देंगे और न ही उसकी सजा में कोई हस्तक्षेप करेंगे. हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी, गैरकानूनी रूप से हथियार रखने, सरकारी धन का दुरुपयोग और झूठी गवाही देने जैसे गंभीर आरोप हैं.

यह भी पढ़ें- क्या भारत पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? BRICS देशों को Trump ने दी धमकी, बोले- अगर डॉलर को कमजोर…

हंटर बाइडेन ने कोर्ट में किया था कबूल

डेलावेयर की अदालत में हंटर ने यह स्वीकार किया था कि उसने टैक्स चोरी और गैरकानूनी रूप से बंदूक रखी थी. आरोप है कि हंटर ने 2017 और 2018 के बीच 15 लाख डॉलर से अधिक की आय पर टैक्स का भुगतान नहीं किया था, और इन दोनों वर्षों में उनका लगभग एक लाख डॉलर का बकाया था. इसके अलावा, 12 से 23 अक्टूबर 2018 के बीच हंटर पर गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने का भी आरोप था, जब वह ड्रग्स के आदी थे. हंटर बाइडेन एक लॉबिस्ट, वकील, विदेशी कंपनियों के लिए कंसल्टेंट और आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read