Bharat Express

विधानसभा चुनाव से पहले Delhi Assembly Speaker राम निवास गोयल ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की

उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राम निवास गोयल का चुनावी राजनीति छोड़ने का फैसला हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है.

राम निवास गोयल.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) के शाहदरा विधायक राम निवास गोयल ने गुरुवार (5 दिसंबर) को अपनी उम्र का हवाला देते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की. उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, ‘गोयल का चुनावी राजनीति छोड़ने का फैसला हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है’.

केजरीवाल को लिखे पत्र में 76 वर्षीय गोयल ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. गोयल ने लिखा, ‘मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि मैं शाहदरा विधायक के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने में सक्षम रहा हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी उम्र के कारण मैं खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं पार्टी की पूरी सेवा करता रहूंगा. आप मुझे जो भी जिम्मेदारी देंगे, मैं उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा.’

केजरीवाल ने अपने सोशल साइट X पर लिखा, ‘रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा जाहिर की थी. उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा जरूरत रहेगी.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read