एमवी गंगा विलास क्रूज
MV Ganga Vilas: हर किसी का सपना होता है कि वो कभी न कभी क्रूज का मजा उठा सके. कई लोग इसके लिए विदेश भी जाते हैं तो कुछ का यह सपना अधूरा ही रह जाता है. लेकिन अब इसके लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है. भारत में दुनिया का सबसे लंबा और लग्जरी रिवर क्रूज शुरू हो चुका है. 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रूज को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas) पांच या दस दिन नहीं बल्कि 52 दिनों के सफर पर निकलेगा. इस दौरान यह 15 दिनों तक बंग्लादेश से गुजरने के बाद असम में ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते डिब्रूगढ़ जाएगा. यह किसी रिवर क्रूज द्वारा की जाने वाली सबसे लंबी यात्रा होगी.
एमवी गंगा विलास क्रूज (MV Ganga Vilas) 62 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है. इसमें तीन डेक हैं. इस क्रूज पर 36 पर्यटकों की क्षमता वाले बोर्ड पर 18 सुइट्स हैं. इसमें यात्रियों के लिए पांच सितारा होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं , जैसे कि रेस्तरां, संगीत, जिम, स्पा आदि मौजूद हैं.
इस क्रूज से सफर के दौरान यात्रियों को विश्व विरासत स्थलों, नेशनल पार्क, नदी, घाट, उत्तर प्रदेश में वाराणसी, बिहार में पटना, झारखण्ड से साहिबगंज, ओड़िशा में भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, असम में गुवाहाटी बांग्लादेश में ढाका जैसे हजारों स्थलों पर घूमने और एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.
इसके रेस्तरां में लजीज भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी व्यंजनों का भी बुफे काउंटर है. इसके अलावा टॉप डेक पर आउटडोर सिटिंग के साथ-साथ कॉफ़ी टेबल भी मौजूद है.
अगर आप एमवी गंगा विलास क्रूज में सफर करना चाहते हैं तो आप आसानी से इस बेहतरीन क्रूज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आप Antra Cruises/Antara Luxury River Cruises वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
'नए भारत' की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी।#LongestRiverCruise pic.twitter.com/S13u8fqo0J
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 11, 2023
अगर किराए के बारे में बात करें तो अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जानकारों का कहना है कि प्रति व्यक्ति एक दिन का किराया करीब 25000 रुपये तक हो सकता है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस क्रूज में विदेशी और भारतीय यात्रियों के लिए किराया एक बराबर ही होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.