बुलंदशहर में बड़ा हादसा हो गया है. मिट्टी खोदते वक्त यह हादसा हो गया और मिट्टी की ढांग में महिलाएं दब गईं. पुलिस ने रेस्क्यू कर 4 महिलाओं को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ और महिलाओं के मिट्टी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जेसीबी से रेस्क्यू किया जा रहा है. नरसेना थाना क्षेत्र के गंगा किनारे के गांव गजरौला में यह हादसा हुआ.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.