Bharat Express

Lohri 2023: लोहड़ी के दिन इन अचूक उपायों से भरेगा धन का भंडार, बनेंगे बिगड़े काम

Lohri 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहड़ी के पवित्र दिन अगर कुछ खास उपाय किये जाएं तो व्यक्ति के कई तरह के काम बन सकते हैं.

Lohri-2023-Upay

लोहरी 2023 उपाय

Lohri 2023: लोहड़ी का त्योहार कई मायनों में बेहद ही खास है. नई फसल के आने की खुशी में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. इसे सिखों और पंजाबियों के प्रमुख त्योहार के रूप में जाना जाता है. पंजाब और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस त्योहार के दिन एक अलग ही रंग देखने को मिलता है. इस साल 2023 में लोहड़ी का यह पावन त्योहार 14 जनवरी के दिन मनाया जाएगा.

ज्योतिष के अनुसार लोहड़ी की रात को ही सूर्य का राशि परिवर्तन भी होता है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के अगले दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहड़ी के पवित्र दिन अगर कुछ खास उपाय किये जाएं तो व्यक्ति के कई तरह के काम बन सकते हैं. वहीं इन उपायों से आर्थिक और पारिवार में चली आ रही परेशानियों से भी निजात मिलती है.

लोहरी के दिन बिगड़े काम बनाएगा यह उपाय

अगर आपका कोई काम बार-बार कोशिश करने के बाद भी पूरा न हो पा रहा हो और उसमें हर बार कोई न कोई अड़चन आ रही हो तो इस उपाय को आजमाया जा सकता है. इसके लिए आपको लोहड़ी के दिन कन्याओं को भोजन कराना होगा और उन्हें मीठे में रेवड़ियां देनी होगी.

इस उपाय से बनी रहेगी परिवार में सुख शांति

अगर आपके परिवार में किसी तरह का कलह हो और आए दिन किसी न किसी बात पर वाद-विवाद हो रहा हो तो लोहड़ी के दिन काली उड़द की खिचड़ी बनाएं ओर इसे किसी काली या सफेद गाय को खिला दें. जल्द ही आपके परिवार में इसका असर दिखने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन भगवान श्रीराम से जुड़ी है पतंग उड़ाने की रोचक कथा, पतंग लाने हनुमान जी पहुंचें थे इंद्रलोक

धन के भरेंगे भंडार

जिस किसी की आर्थिक स्थिति लाख प्रयास करने के बाद भी सुधरने का नाम न ले रही हो तो उसके लिए यह उपाय बेहद कारगर है. इसके लिए आपको लोहड़ी के दिन लाल रंग का कपड़ा लेते हुए उसमें अधिक मात्रा में गेहूं बांधना होगा. इसके बाद इसे किसी गरीब या जरूरतमंद को दान कर दें. इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read