महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का रविवार को पहला विस्तार हुआ, जिसमें 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. यह शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया, जिसके बाद मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए. विस्तार में बीजेपी को 19, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 11 और अजित पवार की एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले. शपथ लेने वाले 33 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 6 को राज्य मंत्री के रूप में पद सौंपा गया. राज्यपाल पीसी राधाकृष्णन ने नागपुर में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के उद्घाटन से पहले यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया. सूत्रों के अनुसार, इन मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का रहेगा.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार इस मौके पर मौजूद थे. मंत्रिमंडल में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए थे.
#थेटप्रसारण
नागपूर येथे राज्य मंत्रिमंडळातील मंत्री व राज्यमंत्री यांचा #शपथविधीसोहळा…#LIVE#SwearingInCeremony#OathCeremony
https://t.co/d7ypioONcB— MAHARASHTRA DGIPR (@MahaDGIPR) December 15, 2024
मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं के नाम:
बीजेपी:
- चंद्रशेखर बावनकुले
- राधाकृष्ण विखे पाटिल
- चंद्रकांत पाटिल
- गिरीश महाजन
- गणेश नाइक
- मंगल प्रभात लोढ़ा
- जयकुमार रावल
- पंकजा मुंडे
- अतुल बचाओ
- अशोक उइके
- आशीष शेलार
- शिवेंद्र राजे भोसले
- जयकुमार गोरे
- संजय सावकरे
- नितेश राणे
- आकाश फुंडकर
- माधुरी मिसाल (राज्यमंत्री)
- पंकज भोयर (राज्यमंत्री)
- मेहना बोर्डिकर (राज्यमंत्री)
एनसीपी (अजित पवार):
- हसन मुश्रीफ
- धनंजय मुंडे
- दत्ता मामा भरणे
- अदिति तटकरे
- माणिकराव कोकाटे
- नरहरि ज़िरवाल
- मकरंद आबा पाटिल
- बाबासाहेब पाटिल
- इंद्रनील नाइक (राज्यमंत्री)
शिवसेना (एकनाथ शिंदे):
- गुलाबराव पाटिल
- दादा भूसे
- संजय राठौड़
- उदय सामंत
- शंभुराज देसाई
- संजय शिरसाट
- प्रताप सरनाईक
- भरतशेठ गोगावले
- प्रकाश अबितकर
- आशीष जयसवाल (राज्यमंत्री)
- योगेश कदम (राज्यमंत्री)
शिवसेना में नाराजगी
शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने विधानसभा उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि मंत्री पद न मिलने से वे नाराज थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: फडणवीस कैबिनेट का विस्तार आज, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ, किसे मिलेगी गृह और राजस्व मंत्रालय की कमान
फडणवीस की रणनीति
देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रिमंडल में संतुलन बनाए रखने के लिए सभी गुटों को प्रतिनिधित्व दिया. बीजेपी ने अपने महत्वपूर्ण पदों को बरकरार रखा, जबकि शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को भी संतोषजनक भूमिका दी. यह कैबिनेट विस्तार महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सुदृढ़ता और भविष्य की रणनीति को दर्शाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.