AI जनरेटेड फोटो.
अगर आपका ट्रैफिक चालान पेंडिंग है और आप उसे खत्म करना चाहते हैं, तो दिल्ली पुलिस आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है. Special Evening Courts के जरिए आप अपने चालान को निपटा सकते हैं. यह खास अदालतें 20 दिसंबर 2024 से दिल्ली की जिला अदालतों में आयोजित होंगी.
स्पेशल कोर्ट्स की टाइमिंग और स्थान
ये अदालतें शाम 5 बजे से 7 बजे तक काम करेंगी. आप Dwarka Court, Karkardooma Court, Patiala House Court, Rohini Court, Rouse Avenue Court, Saket Court, और Tis Hazari Court में अपने ट्रैफिक चालान का निपटारा कर सकते हैं.
अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया
स्पेशल इवनिंग कोर्ट्स में जाने से पहले आपको अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- वेबसाइट पर जाएं: traffic.delhipolice.gov.in/evecourtddc
- डिटेल्स भरें: अपनी गाड़ी का नंबर और कैप्चा डालें.
- सर्च करें: “Search” बटन पर क्लिक करने के बाद, 31 दिसंबर 2021 तक के पेंडिंग चालान और नोटिस दिखाई देंगे.
- चालान का प्रिंट लें: चालान और नोटिस को प्रिंट करवा लें.
कैसे माफ होगा चालान?
अगर आपका चालान ₹1000 का है, तो कोर्ट में माफी मांगकर इसे कम करवाने की अपील कर सकते हैं.
जज के विवेक के आधार पर चालान ₹500 या ₹200 तक घटाया जा सकता है.
कभी-कभी जज पूरी रकम माफ भी कर सकते हैं.
यह ध्यान रखें कि स्पेशल इवनिंग कोर्ट, नियमित अदालतों की तरह ही काम करती है. हर महीने के हिसाब से न्यायिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती है.
यह मौका क्यों खास है?
Pending Traffic Challan Settlement के लिए ये स्पेशल कोर्ट्स उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो लंबे समय से चालान निपटाने में असमर्थ थे. यह सुविधा सिर्फ सीमित समय के लिए उपलब्ध है, इसलिए जल्दी अपॉइंटमेंट लें और चालान का निपटारा करें.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने खाते में मिलेंगे 1000 रुपये, जानें क्या है आवेदन करने का तरीका?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.