दिल्ली महिला सम्मान योजना
Delhi Mahila Samman Yojana: केंद्र सरकार आए दिन अपने नागरिकों के लिए कोई न कोई योजनाएं चलाती रहती है. साथ ही महिलाओं के आर्थिक तंगी को देखते हुए सरकार उनके लिए अलग-अलग राज्य में अलग-अलग योजनाएं लेकर आते रहती है. इस बीच राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान हुआ है. दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की है.
इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह योजना 2024-25 के बजट में शामिल थी और इसे दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है और उनके जीवन के गुणवत्ता में सुधार करना है. ऐसे में चलिए जानते हैं इसके बारे में.
चुनाव के बाद 2,100 रुपये बढ़ने की उम्मीद
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत जो महिलाएं 12 दिसंबर 2024 तक दिल्ली के निवासी हैं और रजिस्टर्ड वोटर्स हैं वे इसके लिए पात्र होंगी. इस बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था अगर विधानसभा चुनाव में फिर से आम आदमी पार्टी की सत्ता बनेगी तो इस योजना के तहत मिलने वाली राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये मंथली कर देगी. केजरीवाल ने कहा कि कई महिलाओं द्वारा राशि को अपर्याप्त माना जा रहा है.
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को ये शर्ते पूरी करनी होंगी. पहली ये कि महिला दिल्ली की निवासी हो और उसके पास दिल्ला पते वाला वोटर आईडी कार्ड हो. दूसरी शर्त महिला की आयु 18 साल या उससे अधिक हो. 18 से 60 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है. इसके साथ ही परिवार की अधिकतम सालाना इनकम 3 लाख रुपये होनी चाहिए. सरकारी लाभ, सरकारी रोजगार, टैक्स पेयर्स, पेंशन वाले इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है UPI Lite Feature, जिसे लेकर RBI ने बढ़ाई UPI वॉलेट और ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानें इसके लाभ
चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है. इसमें आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे- पानी बिल, बिजली का बिल या फिर राशन कार्ड शामिल है. इसके अलावा आयु प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट या फिर पासपोर्ट आदि शामिल है.
क्या है आवेदन करने का तरीका?
- अगर आप मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा उस फॉर्म को भरना होगा फिर इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी सरकारी ऑफिस में जमा करना होगा.
- सरकार वित्तीय सहायता के लिए सभी आवेदनों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगी.
- फिर फॉर्म जमा कपने के बाद प्रदान की गई जानकारी को अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से वेरीफाई किया जाएगा.
- अगर आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाता है तो आपको योजना लाभों के लिए आपकी पात्रता की पुष्टि करने वाली आधिकारियों से एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.