दिल्ली हाई कोर्ट ने आप विधायक नरेश बालियान से जुड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से जुड़े 2 लोगों के मामले को द्वारका कोर्ट से राऊज एवेन्यु कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने यह आदेश दिया है.
कोर्ट ने आदेश के बाद रोहित और सचिन चिकारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. दोनों की ओर से पेश वकील ने केस ट्रांसफर करने का विरोध नही किया. अदालत ने दिल्ली पुलिस की उस याचिका पर यह आदेश दिया है, जिसमें सभी आरोपियों के मामले को द्वारका कोर्ट ने राऊज एवेन्यु कोर्ट की विशेष एमपी/एमएलए अदालत में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.
4 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के अनुसार सह-आरोपी बालियान के लिए रिमांड आदि की मांग करने वाले आवेदकों पर राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई की जा रही है, जबकि अन्य से संबंधित इसी तरह के आवेदक द्वारका कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में एमपी/एमएलए से संबंधित विशेष अदालत को सभी आरोपियों के मामले की सुनवाई की जानी है.
मामले की सुनवाई के दौरान अन्य आरोपी रितिक की ओर से पेश वकील ने कहा कि अगर मामला राऊज एवेन्यु कोर्ट के विशेष अदालत में जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नही है. दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत बालियान को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया था, जिस दिन उन्हें जबरन वसूली के मामले में राऊज एवेन्यु कोर्ट ने जमानत दी थी.
पांच वर्षों से ब्रिटेन में है गैंगेस्टर कपिल सांगवान
विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने पहले पुलिस को उत्तम नगर के विधायक की आगे की रिमांड देने से इनकार कर दिया था और नरेश बालियान को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बालियान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगेस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है.
इसे भी पढ़ें- SC ने केरल हाईकोर्ट के त्रिशुर पूरम उत्सव पर दिशानिर्देशों पर लगाई रोक, कहा- नियम अव्यावहारिक
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.