रूस में ड्रोन हमला
रूस के कजान शहर में भीषण ड्रोन अटैक हुआ है, जिसने अमेरिका के 9/11 हमले की याद दिला दी है. कजान शहर में सीरियल ड्रोन अटैक किए गए, जो तीन ऊंची इमारतों पर हुए. इन हमलों से भारी नुकसान हुआ है.
कजान की ऊंची इमारतों पर हुए इन ड्रोन हमलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे ड्रोन इमारतों से टकरा रहे हैं. टकराने के बाद बड़े धमाके होते हुए भी नजर आ रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर लगाया आरोप
रूस ने इन हमलों का सीधा आरोप यूक्रेन पर लगाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि ये ड्रोन हमले यूक्रेन ने किए हैं. मंत्रालय का दावा है कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने कजान के ऊपर उड़ रहे एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया. दूसरी ओर, कजान के मेयर ऑफिस ने रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक को बताया कि हमले की वजह से सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की जिलों के कई घरों में आग लग गई.
जिन इमारतों में आग लगी है, वहां राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है. इमारतों से निकाले गए लोगों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है.
In Saratov and Engels in Russia, two building were hit by (Ukrainian) drones. Four loud explosions were also reportedly heard by residents. pic.twitter.com/oolF3LjjbP
— raging545 (@raging545) August 26, 2024
रूसी क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
रूसी क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, “सारातोव में ड्रोन हमले के बाद चार लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
मंत्रालय ने कहा, “एक महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया है. तीन अन्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.”
इसके अलावा, सारातोव के गगारिन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. ड्रोन हमले के कारण क्षेत्र में विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया. हवाईअड्डे के प्रेस सेवा ने इस बात की पुष्टि की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.