Bharat Express

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और बागपत से बरामद किया गया और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया.

Delhi police

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से गुमशुदा/अपहरण की गईं 2 नाबालिग और 2 युवतियों को क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि दिनांक 17.12.2024 को PS जैतपुर में तीन युवतियों (उम्र 13, 15 और 20 वर्ष) के गुमशुदा/अपहरण का मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में धारा 137(2) BNS 2023 के तहत केस दर्ज किया गया. दिनांक 5.07.2024 को PS नरेला में 19 वर्षीय युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. दिल्ली पुलिस ने युवती की बरामदगी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया था.

गहन जांच अभियान

शिकायत मिलने के बाद AHTU टीम ने दिल्ली NCR, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद, बागपत और मेरठ में गहन जांच शुरू की.

टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर इना कुमारी ने किया और एसीपी/एएचटीयू अरुण चौहान और डीसीपी/क्राइम श्री विक्रम सिंह की निगरानी में अभियान चलाया गया. टीम ने 40 से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच की, तकनीकी निगरानी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. युवतियों को नोएडा और बागपत से बरामद किया गया और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस की नागरिकों से अपील

– AGS टीम ने नरेला की 19 वर्षीय युवती को वसंत कुंज-दिल्ली से बरामद किया.
– टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने किया और एसीपी/एजीएस नरेश कुमार और डीसीपी/क्राइम सतीश कुमार की निगरानी में अभियान चलाया गया.
– टीम ने CDR और जमीनी स्तर की जांच के जरिए सुराग जुटाए और एक योजनाबद्ध छापेमारी कर युवती को सुरक्षित बरामद किया.
– इन ऑपरेशनों ने क्राइम ब्रांच की कड़ी मेहनत, समर्पण और पेशेवर जांच की प्रतिबद्धता को दिखाया.
– दिल्ली पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे गुमशुदा व्यक्तियों या अपराध को रोकने में मददगार जानकारी तुरंत साझा करें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read