Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत से कई रिश्तों के टूटने की खबरें सामने आई हैं, जिन्होंने फैंस को हैरान कर दिया है. इस साल कई ऐसे कपल्स अलग हुए हैं जिनके रिश्तों में सब कुछ ठीक चल रहा था. साथ ही इन कपल्स के अलग होने की खबरें पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनीं. आइए जानते हैं उन प्रमुख कपल्स के बारे में जो इस साल अलग हुए.
Hardik Pandya और Natasa Stankovic
View this post on Instagram
पहला नाम है क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड डांसर एवं मॉडल नताशा स्टेनकोविक का. इन दोनों ने शादी के चार साल बाद एक साथ अलग होने का फैसला लिया. ये घोषणा उन्होंने एक पोस्ट के जरिए की थी, जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई. इनकी शादी और रिश्ता काफी चर्चा में थे और जब अफवाहें सच साबित हुईं, तो इसने मीडिया में भी जोरदार ध्यान आकर्षित किया.
Sania Mirza और Shoaib Malik
View this post on Instagram
इसके बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का नाम आता है. सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का 14 साल पुराना रिश्ता 2024 में खत्म हो गया. इस बीच शोएब ने अपनी अगली शादी भी कर ली, जिससे सानिया और उनके बेटे पर गहरा असर पड़ा. इस घटना ने न केवल भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को जन्म दिया, बल्कि सानिया के फैंस ने भी शोएब को लेकर तीखी आलोचना की.
Esha Deol और Bharat Takhtani
View this post on Instagram
ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता भी इस साल टूट गया. हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने भरत से तलाक लिया, हालांकि उनकी लव स्टोरी काफी चर्चित थी. दोनों की शादी को 11 साल हो चुके थे, लेकिन इस दौरान रिश्ते में आई दरार ने उनका संबंध खत्म कर दिया.
Dalljiet Kaur और Nikhil Patel
View this post on Instagram
पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर और निखिल पटेल का रिश्ता भी इस साल टूटने वाला था. दलजीत कौर की दूसरी शादी में उन्हें जिस तरह से धोखा मिला, उसने हर किसी को चौंका दिया. निखिल पटेल ने इस शादी का मजाक बनाते हुए इसे सिर्फ एक कल्चरल इवेंट करार दिया, जिससे मामला कानूनी मोड़ पर आ गया.
A.R. Rahman और Saira Banu
View this post on Instagram
आखिरकार, संगीतकार ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का नाम भी इस लिस्ट में है. दोनों ने 1995 में निकाह किया था और वो तीन बच्चों के माता-पिता थे. लेकिन इस साल दोनों ने अचानक अपने रिश्ते को खत्म कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर एक कंट्रोवर्सी बन गई. हालांकि, इनके अलग होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.